HomeBreaking Newsकोरबा निगम में अनुभवी OBC सभापति बनाने की तैयारी, सामान्य से अनुभवी...

कोरबा निगम में अनुभवी OBC सभापति बनाने की तैयारी, सामान्य से अनुभवी अशोक चावलानी आगे

छत्तीसगढ़/कोरबा :- नगर पालिक निगम कोरबा के चुनाव में एतिहासिक जीत दर्ज कर भाजपा की श्रीमती संजू देवी राजपूत महापौर पद पर आसीन हो गई हैं। अब भाजपा के लिए सभापति का चयन किया जाना है। आधा दर्जन से ज्यादा दिग्गज चुनाव जीतकर पार्षद बने हैं, ऐसे में किसी एक का चयन करने में संगठन उलझ सकता है। केबिनेट मंत्री के भाई नरेन्द्र देवांगन, पूर्व सभापति अशोक चावलानी, सभापति के प्रबल दावेदार हैं।

- Advertisement -

इस बीच भाजपा पार्षदों में OBC और छत्तीसगढ़िया सभापति की चर्चा तेज हो गई है। भाजपा महापौर पूर्वांचल से ताल्लुक रखती हैं,ऐसे में OBC व छत्तीसगढ़िया सभापति बनाकर सामंजस्य बैठाया जा सकता है। छत्तीसगढ़िया सभापति के रूप में नरेंद्र देवांगन, लक्ष्मण श्रीवास प्रबल दावेदार हैं, अगर परिवारवाद की राजनीति सामने आई तो लक्ष्मण श्रीवास ओबीसी व छत्तीसगढ़िया सभापति के लिए प्रबल दावेदारों में से एक है,

ओबीसी से सभापति पद के लिए अनुभवी चेहरा लक्ष्मण श्रीवास

लक्ष्मण श्रीवास सन 1990 से भाजपा से जुड़े हुए हैं सडा मे चेयरमैन रहे बनवारी लाल अग्रवाल के समय से भाजपा में जुड़कर कार्य करते आ रहे हैं, लक्ष्मण श्रीवास वर्तमान में दूसरी बार पार्षद बने हैं इसके पूर्व वह झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कोरबा जिला कार्य समिति के सदस्य रहे जिसमें उन्होंने तुलसी नगर में बिजली की समस्या को लेकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया था और झुकी झोपड़ी प्रकोष्ठ की ओर से पट्टा आवास के लिए कलेक्ट्रेट का घेराव कांग्रेस के शासनकाल में किया था, चोटिया में ओबीसी से मंडल अध्यक्ष का दायित्व व कोरबा नगर पालिक निगम में वार्ड 17 के प्रभारी व लोकसभा प्रबंध कार्य समिति के सदस्य व प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के जिला समन्वयक सहित अनेक पदों में रहते हुए भाजपा पार्टी में दायित्व निभा चुके हैं, यही नहीं कांग्रेस के शासनकाल में लक्ष्मण श्रीवास ने पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से सीधा टकराव करते हुए एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया था जिसमें भाजपा के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए थे, अब वह वर्तमान में दूसरी बार पुनः पार्षद बन चुके हैं इसके साथ-साथ झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हैं और ओबीसी व छत्तीसगढ़िया भी है, इन्हें लंबा समय का तजुर्बा भी है अगर भाजपा के उच्च पदाधिकारियों ने ओबीसी और छत्तीसगढ़िया पर फोकस करते हुए सभापति का चयन किया तो लक्ष्मण श्रीवास प्रबल दावेदारों में से एक हैं वही नरेंद्र देवांगन भी प्रबल दावेदारों में से एक है,

सभापति पद के लिए अनुभवी चेहरा अशोक चावलानी

लेकिन ओबीसी और छत्तीसगढ़िया वाद को साइड किया गया तो अशोक चावलानी से अच्छा कोरबा नगर पालिक निगम को सभापति नहीं मिल सकता, इन्हें कोरबा में भाजपा का चाणक्य कहा जाता है इन्होंने संगठन में जिला अध्यक्ष की भूमिका निभाते हुए कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बनाए रखा इनकी एक खासियत यह भी है कि यह बच्चा युवा बुजुर्ग सभी के साथ उसी के उम्र के हिसाब में ढल जाते हैं और सामने वाले का दिल जीत लेते हैं इनकी यही काबिलियत के कारण आज तक इनका ना तो संगठन ना तो अन्य कोई विरोध किया है जबकि पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह के कार्यकाल में डॉ राजीव सिंह का भारी अंदरूनी तौर पर लोगों में नाराजगी व विरोध रहा।

Must Read