HomeBreaking Newsपोंडी उपरोड़ा बीईओ नाव से नदी पार कर केंदाई संकूल के सात...

पोंडी उपरोड़ा बीईओ नाव से नदी पार कर केंदाई संकूल के सात स्कूलों का किया निरीक्षण….

छत्तीसगढ़/कोरबा :- विकास खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बुधवार को नाव से नदी पार कर केंदाई संकुल अंतर्गत सात स्कूलों का निरीक्षण किया। कठिन मार्ग और नदी पार करने के बावजूद बीईओ ने स्कूल पहुँचकर बच्चों की पढ़ाई, नामांकन स्थिति और शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया।

- Advertisement -

निरीक्षण के दौरान शिक्षकों-शिक्षिकाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बीईओ ने बच्चों से सीधे सवाल-जवाब कर उनकी पढ़ाई की स्थिति परखी और कमजोर विद्यार्थियों को विशेष ध्यान देने की बात कही।

इसके साथ ही मध्यान्ह भोजन योजना, उपस्थिति रजिस्टर और पुस्तकालय की भी समीक्षा की गई। बीईओ ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों के बच्चों की शिक्षा ही प्राथमिकता है और नियमित मॉनीटरिंग से व्यवस्था में और सुधार होगा।

स्थानीय ग्रामीणों ने बीईओ के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि अधिकारी के सीधे स्कूल पहुँचने से शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आएगा।

Must Read