HomeBreaking Newsटीपी नगर में कहर बरपाने वाला थार चालक कोयला सप्लायर को पुलिस...

टीपी नगर में कहर बरपाने वाला थार चालक कोयला सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस, व्यापारी को गाड़ी से कुचल कर मारने की नीयत से दौड़ाई थी थार, पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए लगाया 40 हजार का जुर्माना

छत्तीसगढ़/कोरबा :- रविवार रात को टीपी नगर में थार जीप के चालक की करतूत की वजह से कई लोगों की जान बची थी, गाड़ी की रफ्तार इतनी खतरनाक थी कि पाना ठेले को टक्कर मारते हुए कई ठेले और दो पहिया वाहन को क्षति पहुंचाते हुए वह फरार हो गया था।कोरबा पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए,आरोपी थार चालक को हिरासत में लेकर उसका जुलूस निकाला।वहीं ipc308-आपराधिक मानव वध करने का अपराध दर्ज कर 40 हजार का जुर्माना भी लगाया गया हैं।
बता दे कि टीपी नगर क्षेत्र में इंडियन कॉफी हाउस से प्रेस काम्प्लेक्स की तरफ जाने वाले आंतरिक मार्ग पर रविवार रात कहर बरपाने वाला कोयला सप्लायर फरार गेवरा निवासी बताया गया है और उक्त थार जीप क्रमांक cg12 bj 5038 को वह चला रहा था व शराब के नशे में धुत्त था। बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्सी स्टैंड के पास जीप स्टार्ट कर आगे बढ़ते ही उसका नियन्त्रण हट गया और स्पीड से ठेले को तोड़ते हुए दूसरी तरफ के दुकान और खड़े वाहनों को टक्कर मारते सीधे कुसमुंडा की ओर भाग निकला।

- Advertisement -

टीपी नगर में हादसे की वजह से जीप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ टायर भी पंचर हो गया लेकिन उसी हालत में एलॉय व्हील पर गाड़ी दौड़ाते हुए कुसमुंडा अपने ऑफिस तक गया है और फिर वहां से उसी हालत में जीप लेकर फिर फरार हो गया। रात में ही पुलिस उसकी तलाश करते कुसमुंडा उसके दफ्तर तक पहुंची थी। आज पुलिस ने घटना स्थल पर थार चालक का जुलुस निकाला इस जुलुस को देखने लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस की त्वरित और कड़ी कार्यवाही की आमजन प्रशंसा कर रहे हैं।

देखी घटना का वीडियो

आरोपी ने गन्ने की दुकान को कई बार टक्कर मारकर तहस-नहस किया, इसके बाद अर्टिगा कार (CG 12 BD 6151) एवं एक एक्टिवा स्कूटी को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त किया।आरोपी वाहन चालक राकेश यादव (पिता – मकरध्वज यादव, उम्र 28 वर्ष) को किया गया गिरफ्तार, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कुल 40,000 रुपए का चालान किया गया

घटना का विवरण इस प्रकार

दिनांक 03.02.2025 को प्रार्थी गुरप्रीत सिंह खुराना पिता स्व. स्वरूप सिंह, उम्र 47 वर्ष, निवासी एसएस ग्रीन कॉलोनी, बी टाइप, कोरबा, ने चौकी CSEB में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह टीपी नगर, इंडियन कॉफी हाउस के पास स्थित खुराना मेंस वियर का संचालन करता है। दिनांक 02.03.2025 की रात्रि 09:15 बजे, दुकान बंद करने के बाद वह बंटी शू पैलेस के पास फुटपाथ पर खड़ा होकर अपनी आंटी से बात कर रहा था। इसी दौरान एक काले रंग की महिंद्रा थार (क्रमांक CG 12 BJ 5048) का चालक तेज गति और लहराते हुए लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। आरोपी चालक ने टीपी नगर के पास रवि रंजन की गन्ने की दुकान को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

जब रवि रंजन ने घटना का फोटो लेने की कोशिश की, तो आरोपी ने बार-बार गाड़ी से दुकान को टक्कर मारकर पूरी तरह नष्ट कर दिया। इसके बाद रवि रंजन को जान से मारने के लिए तेज गति से वाहन दौड़ाया, जिससे रवि रंजन जान बचाने के लिए भागा, लेकिन उसे पैर में चोट लग गई।सके बाद, आरोपी ने रोड किनारे खड़ी अर्टिगा कार (क्रमांक CG 12 BD 6151) को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और फिर बंटी शू पैलेस के पास खड़ी स्कूटी को भी टक्कर मार दी। इसके बाद, आरोपी ने प्रार्थी गुरप्रीत सिंह खुराना की ओर गाड़ी तेजी से बढ़ाई और जान से मारने का प्रयास किया। प्रार्थी किसी तरह बचकर गाड़ी के सामने से हटा, अन्यथा उसकी मृत्यु हो सकती थी।

आरोपी पर दर्ज धाराएं:

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी राकेश यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 106/2025 के तहत निम्नलिखित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया –

धारा 110, 324 बीएनएस

मोटर वाहन अधिनियम की धारा – 185, 184, 112/183, 179(1), 119, 177, 100, 138/194(1), 130(3), 177

पुलिस कार्रवाई:

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर तत्काल आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान आरोपी वाहन चालक राकेश यादव (पिता – मकरध्वज यादव, उम्र 28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया तथा महिंद्रा थार (क्रमांक CG 12 BJ 5048) को जप्त कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Must Read