छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं लायंस इंटरनेशनल से जुड़े प्रतिष्ठित पदाधिकारी पीएमजेएफ लॉयन कैलाश गुप्ता ने लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि —
“यह पावन पर्व सूर्य देव और छठी मैया की उपासना का प्रतीक है। उनकी असीम कृपा से प्रत्येक घर-आंगन में सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली का वास हो। सूर्य देव के आशीर्वाद से जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और सफलता आये।”
लॉयन गुप्ता ने आगे कहा कि यह पर्व सामाजिक एकता, अनुशासन और श्रद्धा का अद्भुत उदाहरण है। छठ मैया की कृपा से हर परिवार में सौहार्द, प्रेम और आनंद का वातावरण बना रहे। उन्होंने जिलेवासियों के लिए मंगलकामना करते हुए कहा —
“छठी मैया आपके जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आएं, आपके आंगन को समृद्धि और आनंद से भर दें। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं।”



















