HomeBreaking Newsफार्मासिस्ट ग्रेड-02 पद भर्ती: 14 से 28 अप्रैल तक कर सकेंगे ऑनलाईन...

फार्मासिस्ट ग्रेड-02 पद भर्ती: 14 से 28 अप्रैल तक कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन

अब फार्मेसी डिग्री वाले भी कर सकेंगे आवेदन, विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया गया संसोधन

छत्तीसगढ़/कोरबा :- विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर द्वारा कोरबा जिले के स्थानीय निवासियों के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 243 पदों पर भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन 21 मार्च से 10 अप्रैल तक आमंत्रित किए गये थे। इसमें फार्मासिस्ट ग्रेड-02 के कुल 15 रिक्त पद शामिल है। चयन बोर्ड द्वारा अभ्यथियों के हित को ध्यान में रखते हुए पूर्व में जारी समय-सीमा में वृद्वि करते हुए अब फार्मासिस्ट ग्रेड-02 पद के लिए 14 अप्रैल से 28 अप्रैल 2022 तक ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। चयन बोर्ड द्वारा फार्मासिस्ट ग्रेड-02 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता में संसोधन किया गया है। अब फार्मासिस्ट ग्रेड-02 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता में औषधि निर्माण (फार्मेसी) में डिग्री को भी मान्य किया गया है। पहले केवल डिप्लोमा वालो को मान्य किया गया था। अब फार्मेसी डिग्री और डिप्लोमा दोनो कोर्स के अभ्यर्थी रिक्त पद मे भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

केवल फार्मासिस्ट ग्रेड-02 के रिक्त पदों में भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन 14 अप्रैल से शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2022 तक रखी गई है। ऑनलाईन आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर 29 अप्रैल से 01 मई के बीच त्रुटि सुधार किया जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन, शैक्षिक योग्यता तथा अन्य नियम एवं शर्तों के संबंध में विस्तृत जानकारी कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर के वेब साईट https://sjssbbilaspur.cgstate.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि कोरबा जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के 243 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए कोरबा जिले के पात्र स्थानीय निवासी आवेदन कर सकते है। भर्ती की संपूर्ण कार्यवाही कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर द्वारा की जाएगी। कर्मचारी चयन बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा जिले में तृतीय श्रेणी के अंतर्गत फॉर्मासिस्ट, ड्रेसर तथा स्वास्थ्य संयोजक के पदों पर भर्ती ली जाएगी। इसी प्रकार चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत भृत्य, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, स्वच्छक, चौकीदार, ओपीडी अटेण्डेंट तथा कुक के पदों पर भर्ती ली जाएगी।

Must Read