HomeBreaking Newsपाली : जुआ के धंधे को पुलिसिया संरक्षण, मोटी माहवारी तय – पोड़ी...

पाली : जुआ के धंधे को पुलिसिया संरक्षण, मोटी माहवारी तय – पोड़ी के जंगलों में रोज लग रहे लाखों के दांव

छत्तीसगढ़/कोरबा-पाली :- एक ओर जिले के तेजतर्रार और संवेदनशील पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अपराध व अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पाली थाना पुलिस उनके इन प्रयासों पर पानी फेरने का काम करती दिखाई दे रही है। नतीजा यह है कि पाली थाना अंतर्गत ग्राम पोड़ी और आसपास के जंगलों में बड़े पैमाने पर जुआ का फड़ बेखौफ संचालित हो रहा है, जिसमें रोजाना लाखों के दांव लगाए जा रहे हैं।

- Advertisement -

सूत्रों के अनुसार, इस अवैध कारोबार को स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है और मोटी माहवारी तय कर खेल खुलेआम संचालित हो रहा है। यही कारण है कि कटघोरा पुलिस द्वारा चैतुरगढ़ जंगल में की गई बड़ी कार्रवाई के बावजूद जुआ संचालकों के हौसले और बुलंद हो गए हैं।

कैसे चलता है जुए का खेल ?

एंट्री फीस – 500 रुपए प्रति व्यक्ति

जीतने वाले से 10% कमीशन

उधार सुविधा – 10% ब्याज पर नगद उपलब्ध

रोजाना कोरबा, कटघोरा, दीपका, बांकीमोंगरा, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर से जुटते हैं जुआरी।

स्थानीय पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में

लोग हैरान हैं कि जब जिले के पुलिस कप्तान के आदेश पर कार्रवाई के बाद भी जुए का धंधा फल-फूल रहा है, तो आखिर पाली थाना पुलिस इस पर रोक लगाने में क्यों नाकाम है? सवाल यह भी है कि क्या वर्दीधारी अपने ही शीर्ष अधिकारी के आदेशों को नजरअंदाज कर रहे हैं?

जनता में आक्रोश

पाली क्षेत्र में फलते-फूलते इस अवैध कारोबार से आम लोग हैरान और परेशान हैं। उनका कहना है कि यदि पुलिस ही संरक्षण देगी तो अपराधियों के हौसले बुलंद होना लाजिमी है। अब देखना होगा कि जिला पुलिस प्रशासन इस मामले में सख्ती दिखाता है या फिर अवैध जुए का कारोबार यूं ही पुलिस संरक्षण में चलता रहेगा।

Must Read