HomeBreaking Newsकोरबा की कोयला खदानों से रेलवे के बैगानों में फिर से जाने...

कोरबा की कोयला खदानों से रेलवे के बैगानों में फिर से जाने लगा ओवरलोड कोयला, रेलवे के अधिकारियों की मिली भगत से हो रही कोयले की चोरी और कालाबाजारी

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले में एक बार फिर रेलवे के बैगानों में ओवरलोड कोयला रेलवे प्रशासन की मिलीभगत से जाने लगा है, पूर्ववर्ती सरकार में इसी प्रकार रेलवे के बैगानों में ओवरलोड कोयला जा रहा था जहां सरगबुंदिया के पास बने अवैध कोल साइडिंग के माध्यम से कोयले की कालाबाजारी होती रही थी लगातार मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और कोल साइडिंग में छापा मार कार्यवाही करते हुए कार्यवाही की इसके बाद कुछ दिनों तक रेलवे बैगानों में ओवरलोड कोयला ढोने का सिलसिला बंद हो गया था लेकिन प्रदेश में सरकार बदलते ही फिर एक बार रेलवे प्रशासन की मिली भगत से रेलवे की बैगानों में फिर से ओवरलोड कोयला जाने लगा है जहां अवैध कोल साइडिंग के माध्यम से कोयले की कालाबाजारी की जा रही है, जिससे खनिज संपदा कोयले की चोरी हो रही है और राजस्व को हर दिन भारी नुकसान हो रहा है जरूरत है जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए ठोस कार्यवाही करने की जिससे कोयले की चोरी पर प्रतिबंध लग सके और शासन के राजस्व को नुकसान होने से बचाया जा सके । अभी दो दिन पूर्व ही मानिकपुर खदान के पास अवैध कोल साइडिंग में हजारों टन पड़े कोयले में आग लग गई थी जिसकी जानकारी अभी तक नहीं लग पाई कि यह कोयला किसका है । वही रेलवे बैगानों में ओवरलोड कोयले के कारण पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है ।

Must Read