HomeBreaking Newsविशेषज्ञ अस्थि रोग निवारण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

विशेषज्ञ अस्थि रोग निवारण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

छत्तीसगढ़/कोरबा :- शिखर युवा मंच द्वारा एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम सेन्द्रीपाली, बाजार चौक, रामपुर रोड, विकासखंड करतला, जिला कोरबा में एक दिवसीय विशेषज्ञ अस्थि रोग निवारण एवं स्वास्थ्यवर्धन शिविर का सफल आयोजन किया गया।

- Advertisement -

इस शिविर में कुल 258 मरीजों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श प्राप्त किया। इनमें से 33 मरीजों का पैथोलॉजी परीक्षण भी किया गया। सभी लाभार्थियों को निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं।

एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से संचालित एसबीआई संजीवनी मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा यह सेवा कोरबा एवं करतला ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में नियमित रूप से प्रदान की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में हर तीन माह में एक बार विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।

टीम समन्वयक श्री सुरेंद्र निर्मलकर ने जानकारी दी कि मोबाइल मेडिकल यूनिट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना एवं आयुष्मान भारत योजना के लक्ष्यों की पूर्ति करना है।

इस शिविर में सेवाएं देने वाली टीम में शामिल रहे:

डॉ. वेजस वर्मा (विशेषज्ञ चिकित्सक) , एवं पुष्पेंद्र टंडन, स्टाफ नर्स यामिनी केवर्त, फार्मासिस्ट मुकेश मानिकपुरी एवं सोनी बंजारे, लैब तकनीशियन अर्जुन यादव, पायलट भारत दास वैष्णव

शिविर के सफल आयोजन के लिए शिखर युवा मंच एवं एसबीआई फाउंडेशन का आभार प्रकट किया गया|

Must Read