HomeBreaking Newsहेपेटाइटिस डे निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

हेपेटाइटिस डे निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

लिवर के लिये उपयोगी यकृत बूस्टर क्वाथ भी निशुल्क पिलाया जायेगा, लिवर के सुस्वास्थ्य हेतु संबंधित स्वास्थ्य पुस्तिका भी निशुल्क प्रदान की जायेगी

छत्तीसगढ़/कोरबा :- 28 जुलाई वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (विश्व यकृत शोथ दिवस) पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं श्री शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में हेपेटाइटिस रोग से बचाव, उपचार तथा कारण से संबंधित जागरुकता हेतु निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर दिनांक 28 जुलाई 2024 रविवार को श्री शिव औषधालय एमआईजी 20, आर.पी.नगर फेस 2 निहारिका कोरबा में प्रात: 10 बजे से मध्यान्ह 1 बजे तक आयोजित है। शिविर के विषय मे लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने बताते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (विश्व यकृत शोथ दिवस) मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगो को हेपेटाइटिस (यकृत शोथ) रोग के प्रति जागरूक करना है, ताकि इस रोग से ग्रसित व्यक्ती को इस रोग एवं इसके उपचार संबंधी जानकारी हो जिससे वह जल्दी स्वस्थ हो और साथ ही आमजन को यह जानकारी प्राप्त हो की यह रोग किन कारणों से होता है, जिसे जानकर, समझकर, अपनाकर इस रोग से ग्रसित होने से अपने आपको बचा सके। इसी तारतम्य में हेपेटाइटिस (यकृत शोथ) रोग से बचाव तथा उपचार संबंधी जागरुकता हेतु निशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित हजारों रोगियों की चिकित्सा का प्रत्यक्ष प्रायोगिक 15 वर्षों से अधिक का चिकित्सकीय अनुभव रखने वाले छत्तीसगढ़ प्रान्त के ख्यातिलब्ध सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे। जिनके द्वारा शिविर में आये रोगियों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श के साथ-साथ उनके लिये उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। तथा लिवर के लिये उपयोगी यकृत बूस्टर क्वाथ भी निशुल्क पिलाया जायेगा। साथ ही रोगियों को उनके लिये उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगतरूप से परामर्श देने के साथ साथ उनके लिये लाभकारी दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार, विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा। तथा लिवर के सुस्वास्थ्य हेतु संबंधित स्वास्थ्य पुस्तिका भी निशुल्क प्रदान की जायेगी। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने अंचलवासियों से 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (विश्व यकृत शोथ दिवस) पर लिवर संबंधित एवं अन्य रोगों के लिये आयोजित इस विशेष शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में पंजीयन कराने हेतु मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो ।

Must Read