HomeBreaking Newsओपी चौधरी सबसे अधिक मतों से जीतने का कीर्तिमान बनाने वाले युवाओं...

ओपी चौधरी सबसे अधिक मतों से जीतने का कीर्तिमान बनाने वाले युवाओं के मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद बने

छत्तीसगढ़/रायपुर :- रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को हराकर 64443 वोट से जीत हासिल किए हैं. ओपी चौधरी को 129134 वोट मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को 64691 वोट मिले, इस प्रकार ओपी चौधरी युवाओं के मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद बन गए हैं,  पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी जो कलेक्ट्री की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए और उन्होंने इस चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की ऐसे में छत्तीसगढ़ के युवा उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में एक बार उनके विकास के कार्य करने की शैली को देखना चाह रही है, हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के सवाल पर कुछ इस प्रकार बोला, जीत के बाद ओपी चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस जीत के लिए मैं रायगढ़ की जनता को धन्यवाद देता हूं. ये सबके आशीर्वाद से संभव हुआ है. रायगढ़ की जनता, प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व और हमारे कार्यकर्ताओं ने ये चुनाव जीताया है. इसके लिए मैं रायगढ़ की जनता के लिए जितना भी करूं फिर भी उनका ये ऋण नहीं चुका पाउंगा. पत्रकारों द्वारा पूछे गए मुख्यमंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि मैं बहुत छोटा कार्यकर्ता हूं, मुझसे ऐसे बड़े-बड़े सवाल ना पूछें. मुझसे पहले कई बड़े नेता हैं. मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. बता दें कि ये वहीं ओपी चौधरी हैं जिनके रोड शो में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनता से कहा था कि आप ओपी को विधायक बनाइए, इसको बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी मेरी, प्रदेश में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 54 सीटों के साथ बीजेपी प्रदेश में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है ।

Must Read