HomeBreaking Newsदूसरे दिन भी कोरबा पुलिस की अपराधीयों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी,...

दूसरे दिन भी कोरबा पुलिस की अपराधीयों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, 43 वारंटियों की गिरफ्तारी, जिनमें 11 स्थायी वारंटी शामिल, इस प्रकार 2 दिन में कुल 94 आरोपी हुए गिरफ्तार

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा पुलिस द्वारा जिले में कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान “ऑपरेशन शांति” संचालित किया जा रहा है। नववर्ष के पूर्व कार्रवाई करते हुए कोरबा पुलिस ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रखते हुए, 43 वारंटियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 11 स्थायी वारंटी शामिल हैं, इस प्रकार 2 दिन में कुल 94 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं ।

- Advertisement -

ये सभी आरोपी न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद लंबे समय से गिरफ्तारी से बचते हुए फरार चल रहे थे, जिन पर सतत निगरानी रखकर योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर गिरफ्तारी की गई। इस प्रकार दो दिनों में कोरबा पुलिस द्वारा कुल 94 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। इस अभियान के अंतर्गत आज की कार्यवाई में थाना कोतवाली एवं थाना कुसमुंडा द्वारा प्रत्येक ने 5-5 गिरफ्तारी वारंट तामील किए तथा थाना सिविल लाइन्स ने 4 गिरफ्तारी वारंट तामील किए । दूसरी ओर, थाना कुसमुंडा एवं थाना उरगा द्वारा क्रमशः 4 एवं 3 स्थायी वारंट तामील किए गए।

कोरबा पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन शांति” का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना है। असामाजिक तत्वों एवं वारंटियों के विरुद्ध यह विशेष कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

कोरबा पुलिस की आम नागरिकों से अपील:

▪️ जिन व्यक्तियों के विरुद्ध वारंट लंबित हो एवं जो लंबे समय से फरार हैं, उनकी सूचना भी गोपनीय रूप से पुलिस को उपलब्ध कराएं, ताकि उनके विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही की जा सके।

▪️शराब पीकर वाहन न चलाएं; नशे की हालत में ड्राइविंग आपके तथा अन्य लोगों के जीवन के लिए अत्यंत घातक हो सकती है।

▪️ओवरस्पीडिंग से बचें और हमेशा निर्धारित गति सीमा का पालन करें, क्योंकि तेज रफ्तार सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है।

▪️दोपहिया वाहन चालक स्टंटबाज़ी / खतरनाक स्टंट (Stunting) न करें; ऐसी हरकतें जानलेवा होने के साथ‑साथ कानूनन दंडनीय भी हैं।

▪️महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता, छेड़छाड़, हिंसा या दुर्व्यवहार न करें; यदि कहीं ऐसा कोई व्यवहार होता दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

▪️ किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत अपने नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें।

▪️ कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

▪️ नव वर्ष शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

कोरबा पुलिस जिले के नागरिकों की सुरक्षा एवं शांति बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा फरार एवं वारंटी आरोपियों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त, सुनियोजित और निरंतर कार्रवाई जारी रखेगी।

Must Read