HomeBreaking Newsकोयले के काले कारोबारी पर कोरबा जिला माइनिंग विभाग की शिकायत पर...

कोयले के काले कारोबारी पर कोरबा जिला माइनिंग विभाग की शिकायत पर कोयले की बेईमानी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज, एक ओर आरटीआई कार्यकर्ता पर जबरन वसूली का भी मामला दर्ज

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले की शांति और कानून व्यवस्था पर कुछ दिनों से काले कोयले के कोयला के काले कारोबार से जुड़े लोगों ने जिले में अशांति फैलाई रखी है वही कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं इसके साथ साथ कोल माफिया व डीजल माफियाओं में मारपीट की घटनाएं लगातार कुछ दिनों से सामने आ रही हैं जिसके बाद अशांति का माहौल जिले में देखा जा रहा है वही लोगों के अंदर भय का माहौल बनता जा रहा है जिसे लेकर अब प्रशासन अवैध कार्य करने और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर नकेल कसने की तैयारी में है कल आईजी रतनलाल डांगी एक दिवसीय प्रवास पर रहे उन्होंने पुलिस महकमे को आवश्यक दिशा निर्देश निर्देश दिए ।

इधर काले कोयले के कोयला के काले कारोबारी अंशु पलेरिया के खिलाफ आईपीपी की धारा 420 और 120 बी कोयले की बेईमानी और धोखाधड़ी का मामला कोतवाली थाना में दर्ज किया गया है यह मामला खनिज विभाग के उपसंचालक एसएस नाग की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है दरअसल बुधवार को खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नटकीखार के पास पर स्थित अवैध यार्ड में छापामार कार्यवाही किया था कार्यवाही के दौरान यार्ड में 75 टन कोयला मिला था जिस के संबंध में यार्ड में काम करने वाले एक व्यक्ति के भंडारण को लेकर जानकारी मांगी गई थी उसने यार्ड अंशु उर्फ नवनीत पलेरिया का होना बताया था लेकिन पलेरिया की ओर से कोयले को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं किए गए कार्रवाई के दौरान यार्ड में खड़ी एक जेसीबी मशीन भी जप्त की गई है पुलिस ने इस मामले में पलेरिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा इसके लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं गौरतलब है कि पिछले महीने भी खनिज विभाग और पुलिस की एक टीम ने छापामार कार्रवाई की थी जिसमें अंशु पलेरिया के इसी अवैध यार्ड से 101 टन से अधिक कोयला जप्त किया गया था मामले में लगभग 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था ।

इधर आरटीआई कार्यकर्ता मनीष राठौर के खिलाफ भया दोहन का अपराध पुलिस ने दर्ज किया है बताया जा रहा है कि अंशु पलेरिया ने शिकायत की है कि बलात्कार के झूठे प्रकरण में फंसा कर जेल भेज देने की धमकी देते हुए मनीष राठौर ने मुझसे अब तक लाखों रुपए ऐठ लिए हैं मैं उसे बैंक अकाउंट व यूपीआई के माध्यम से लाखों रुपए दे रहा था वर्ष 2018 से 36 हजार उसे प्रति माह दे रहा हूं उसका लालच और बढ़ गया है और चार पहिया वाहन खरीद कर देने कहने लगा कभी डीजल भरवाने कहता था वह यह भी धमकी देता है कि तुम्हारा वीडियो मेरे पास है 2 लाख रुपये दो नहीं तो सार्वजनिक कर दूंगा पुलिस ने मनीष के खिलाफ धारा 384, 388 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है ।

Must Read