छत्तीसगढ़/कोरबा :-समाज सेवा व पर उपकार के लिए संकल्पित श्रद्धा महिला मंडल ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाते हुए मदद की भावना से जन स्वास्थ्य केन्द्र गनियारी के प्रशासनिक विभाग से सम्पर्क किया तथा मरीजों की आवश्यकताओं की जानकारी ली।
दिनांक 29.01.2022 को श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पुष्पिता पंडा, उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती पिंकी प्रसाद, श्रीमती कल्पना चौधरी, श्रीमती रीता पाल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य केन्द्र के स्त्री एवं प्रसूति विभाग के मरीजों के लिए 200 पेटीकोट, 200 बाबा सूट, 200 बेबी ब्लैंकेट, 200 बेबी स्वेटर, मोजा टोपी प्रदान किये।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रद्धा महिला मण्डल की कल्याण सचिव श्रीमती संगीता कापरी, सचिव श्रीमती बबीता चन्द्रा, श्रीमती डोलन डे, श्रीमती शालू साहू, श्रीमती सुष्मिता मांझी, श्रीमती अर्पणा द्विवेदी, श्रीमती प्रभा चौधरी का विशेष योगदान रहा।