छत्तीसगढ़/कोरबा :- गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को कोरबा पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था एवं सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों, चौकियों एवं यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुल 08 प्रकरण दर्ज किए गए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह अभियान उन मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध चलाया गया जो तेज गति से वाहन चला रहे थे, लापरवाह ड्राइविंग, खतरनाक स्टंट कर रहे थे तथा तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर के माध्यम से शहर में शोर-शराबा और उपद्रव फैला रहे थे। इस कार्रवाई में यातायात पुलिस द्वारा 06 प्रकरण, जबकि
थाना सिविल लाइन रामपुर द्वारा 02 प्रकरण दर्ज किए गए।
दोबारा गलती पर होगी और कड़ी कार्रवाई
कोरबा पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि किसी भी चालक द्वारा मॉडिफाई साइलेंसर, स्टंट या यातायात नियमों के उल्लंघन की पुनरावृत्ति की गई, तो संबंधित वाहन को ज़ब्त करने के साथ-साथ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जेल की सजा का प्रावधान भी शामिल है।
पुलिस की नागरिकों से अपील
कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे
-
यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें,
-
हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाएं,
-
अनावश्यक शोर-गुल एवं स्टंट से बचें,
-
शहर में सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
















