छत्तीसगढ़/कोरबा :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज जिले के 15 ब्लॉक में विशाल स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इसके अलावा स्वच्छता पखवाड़ा की भी शुरुआत हुई जिसके तहत शहर के मुलड़ाई तालाब कोरबा मंडल के कटहल गार्डन एमपी नगर जैसे अन्य जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को भी वर्चुअल चुना गया
प्रदेश मंत्री श्रीमती ऋतु चौरसिया ने शिविरों मे सहभागिता देते हुए कहा कि “मोदी जी का जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण को समर्पित है। आज स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम उसी सेवा भाव को समाज तक पहुँचा रहे हैं।”
उन्होंने जैन मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में भी पहुँचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और इसे मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष एवं सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक डॉ. राजीव सिंह तथा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, अजय विश्वकर्मा जिला महामंत्री कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित अन्य मंडलों के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री सुश्री ऋतु चौरसिया ने बताया की भाजपा कार्यकर्ता सहित जिले की जनता ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। सभी ने संकल्प लिया कि सेवा पखवाड़ा के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक भाजपा की सेवा और जनकल्याण की भावना पहुँचाई जाएगी।