HomeBreaking Newsनव वर्ष की रात कानून से खिलवाड़, यातायात पुलिस ने हुड़दंगी को...

नव वर्ष की रात कानून से खिलवाड़, यातायात पुलिस ने हुड़दंगी को सिखाया सबक

घर से कार मंगाकर उतारा हूटर, हटाई ब्लैक फिल्म – ₹4300 का जुर्माना

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  नव वर्ष की पूर्व रात्रि सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ यातायात पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। तेज रफ्तार से कार दौड़ाते हुए पुलिस सायरन की तरह हूटर बजाकर आमजन को परेशान करने वाले कार चालक पर यातायात नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की गई।

- Advertisement -

कार क्रमांक CG 12 BB 9917 के चालक द्वारा निहारिका क्षेत्र में सड़क पर तेज गति से वाहन चलाते हुए अवैध हूटर बजाने और कार में ब्लैक फिल्म लगाकर यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही थी। मामले के संज्ञान में आते ही यातायात पुलिस हरकत में आई और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की।

यातायात पुलिस द्वारा शिवा राठौर पिता मुकेश कुमार राठौर, निवासी पथर्रीपारा के विरुद्ध ब्लैक फिल्म एवं अवैध हूटर लगाने सहित नियमों के उल्लंघन पर ₹4300 का चालान काटा गया। खास बात यह रही कि पुलिस ने आरोपी के घर से कार मंगवाकर हूटर और ब्लैक फिल्म को हटवाया।

यातायात ASI मनोज कुमार राठौर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के स्पष्ट निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

Must Read