छत्तीसगढ़/कोरबा :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश मंत्री ऋतु चौरसिया ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए “स्वदेशी संकल्प” संदेश को आत्मसात करते हुए स्थानीय उत्पादों की खरीदारी कर समाज को प्रेरणा दी।
मंत्री ऋतु चौरसिया ने कोरबा शहर के हथकरघा बुनकरों द्वारा निर्मित खादी और कोसा वस्त्र खरीदे। इस दौरान उन्होंने बुनकरों और कारीगरों से संवाद करते हुए कहा कि “गांधीजी का सपना था कि भारत आत्मनिर्भर बने और आज मोदी जी उसी संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। यदि हम स्थानीय उत्पादों की खरीद करेंगे तो यह न केवल परंपरागत कला व संस्कृति को संरक्षित करेगा बल्कि स्थानीय कारीगरों की आजीविका भी मजबूत होगी।”
इसके बाद वे स्थानीय उत्पादन विक्रय केंद्र पहुँचीं, जहाँ उन्होंने घरेलू खाद्य पदार्थों और दैनिक उपयोग की सामग्रियों की खरीदारी की। मंत्री ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें, जिससे ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था दोनों सशक्त हों।
गांधी जयंती के अवसर पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कोरबा में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इनमें नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने मिलकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। लोगों को स्वच्छता बनाए रखने और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संकल्प दिलाया गया।
मंत्री चौरसिया ने कहा कि स्वच्छता और स्वदेशी दोनों ही गांधीजी के जीवन दर्शन से जुड़े हुए हैं। “गांधीजी ने स्वच्छता को देवत्व से जोड़ा था और आत्मनिर्भरता को देश की ताकत बताया था। आज हम सबका कर्तव्य है कि इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएँ।”
गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापारीगण उपस्थित रहे। इसके साथ-साथ कोरबा जिले में
सेवा_पखवाड़ा_का_भव्य_समापन : भाजपा कार्यकर्ताओं का द्वारा किया गया, सेवा पखवाड़ा में भाजपा की संगठनात्मक शक्ति, लोकार्पण से सम्मान तक छाए सेवा कार्य जारी रहा, सेवा पखवाड़े का समापन देश के महापुरुषों
श्रद्धेय_लाल_बहादुर_शास्त्री_ व महात्मा_गाँधी_जी_के_जयंती पर सेवा कार्यों के साथ पखवाड़ा संपन्न किया गया। वाणिज्य और उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी) श्रम मंत्री लखन_लाल_देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल_मोदी, प्रदेश मंत्री सुश्री_ऋतु_चौरसिया, पूर्व महापौर _जोगेश_लांबा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ_राजीव_सिंह, महामंत्री युवा मोर्चा_नरेंद्र_देवांगन, जिला संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ_विकास_अग्रवाल ने महापुरुषों को माल्यार्पण किया। साथ ही विभिन्न सेवा के कार्यों के साथ सेवा पखवाड़ा का भव्य समापन किया गया