HomeBreaking Newsलैंको के सेटअप में फिट नहीं बैठेंगे पुराने अधिकारी कर्मचारी, नए सेटअप...

लैंको के सेटअप में फिट नहीं बैठेंगे पुराने अधिकारी कर्मचारी, नए सेटअप में नए कर्मचारियों के भर्ती की तैयारी, पुराने कर्मचारियों में मचा हड़काम, मीडिया में भी नाराजगी

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कल लैंको के नए गॉडफादर का आगमन हो रहा है लैंको के पुराने सेटअप में पूरी तरह बदलाव की संभावना जताई जा रही है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लैंको के पुराने सेटअप मे बैठे और पुराने प्लांट को गर्त में पहुंचने वाले अधिकारियों कर्मचारियों की होगी छुट्टी और परफॉर्मेंस के आधार पर नई भर्ती की जा सकती है, इस खबर से लैकों के पुराने सेटअप में बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है, प्रोटोकॉल में मीडिया जगत के लिए समय नहीं दे पाना मीडिया में भी नाराजगी देखी जा रही है ।

Must Read