HomeBreaking Newsअधिकारी चुनावी तैयारी में व्यस्त भू माफिया करोड़ों की सरकारी जमीन कब्जा...

अधिकारी चुनावी तैयारी में व्यस्त भू माफिया करोड़ों की सरकारी जमीन कब्जा करने में मस्त, चुनाव में लाभ लेने नेताओं का मिला संरक्षण

भवानी मंदिर के पास कुछ दूर मेंन रोड पर जल संसाधन की बेस कीमती जमीनों पर रात दिन राखड़ पाट कर किया जा रहा बेजो कब्जा

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत भवानी मंदिर के पास कटघोरा कोरबा में रोड के किनारे जल संसाधन की जमीन को निजी जमीन बताते हुए एक बड़े भूभाग पर रात को बिना अनुमति के पावर प्लांट की राख पाट कर भूमाफियाओं द्वारा अरबों की सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, यही नहीं इस जमीन पर बड़ी तेजी से रात दिन भू माफियाओं के इशारे पर मकान का भी निर्माण किया जा रहा है पूछने पर लोगों द्वारा निजी जमीन बताई जा रही है जबकि अब तक यह जल संसाधन की सरकारी जमीन बताई जा रही थी, मकान का निर्माण कर रहे गोकुल नगर निवासी, मूलत बिहार निवासी एक व्यक्ति से पूछने पर उसने जमीन निजी बताते हुए एक व्यक्ति से खरीदना बताया,

सूत्रों के मुताबिक हसदेव नदी तट किनारे स्थित मेंन रोड तक अधिकांश जमीन सरकारी हैं जो लगभग 25 एकड़ के दायरे में फैली हुई है लेकिन बीते एक डेढ़ वर्षो से भू माफियाओं की नजर इस जमीन पर पड़ चुकी है और लगातार यहां पर राजस्व रिकॉर्ड में उलट फेर करते हुए पावर प्लांट की राख डालकर अरबों की इस सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर खरीदी बिक्री कर करोड़ों की अवैध कमाई की जा रही है, सूत्रों के मुताबिक चुनाव में लाभ पाने और वोट बैंक बढ़ाने नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है वही संबंधित अधिकारी आचार संहिता लगने के बावजूद भी निष्पक्ष कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं, हालांकि चुनावी तैयारी में अधिकारी व्यस्त हैं । हालांकि पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जहां रोज चांदी और सोने के आभूषणों सहित नगदी लाखों की रकम बरामद की जा रही है ।

बिना अनुमति के पावर प्लांट की राख फेंकने से जहां कानून का उल्लंघन हो रहा वही पर्यावरण और पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाया जा रहा वही हसदेव नदी में राख बहाने से नदी का पानी भी दूषित हो रहा,

Must Read