HomeBreaking News7 घंटे तक रोकी गई एनटीपीसी रेक: हेम्स ठेका कर्मचारियों का फूटा...

7 घंटे तक रोकी गई एनटीपीसी रेक: हेम्स ठेका कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, समझौता उल्लंघन पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू

छत्तीसगढ़/कोरबा :- दीपका क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल की खदान में कार्यरत हेम्स एंड जे.एम.ए.टी.सी. एसोसिएट ठेका कंपनी के मजदूरों ने शुक्रवार को अपने सात सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक एनटीपीसी जाने वाली रेलवे रेक को रोक दिया। यह आंदोलन लगभग 7 घंटे तक चला, जिससे कोयला आपूर्ति भी बाधित रही।

- Advertisement -

मजदूरों का आरोप है कि 5 जून 2025 को त्रिपक्षीय बैठक में मांगों को 10 दिन के भीतर पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन डेढ़ महीने बीत जाने के बावजूद एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया। इस धोखाधड़ी और वादाखिलाफी से नाराज होकर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की है।

प्रमुख मांगें:
14 पुराने मजदूरों की बहाली।

हर महीने 4 छुट्टियाँ और उनका भुगतान, राष्ट्रीय छुट्टियों पर डबल वेतन।

26 दिन काम पर 30 दिन का वेतन, 30 दिन काम पर 34 दिन का वेतन।

समान काम के लिए समान वेतन।

सभी मजदूरों के लिए ESIC मेडिकल कार्ड।

दो माह से पीएफ जमा नहीं किया गया।

वेतन मिलने के बावजूद हाजिरी कार्ड और वेतन पर्ची नहीं दी गई।

प्रबंधन नदारद, गुस्सा चरम पर:
आंदोलन के दौरान एक भी अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए नहीं पहुंचा, जिससे मजदूरों का गुस्सा और भड़क गया। मजदूरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूर्णतः स्वीकार और लागू नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।

Must Read