छत्तीसगढ़/कोरबा :- पाली विकासखंड के ग्राम हरदी बाजार क्षेत्र में गौ माता को सड़क हादसों से बचाने युवाओं ने सराहनीय पहल की है। बीते कल दिनांक 11 सितंबर 2025 को ग्राम हरदी बाजार सराई सिंगर के युवा गौ सेवा समिति ने विशेष अभियान चलाकर सड़कों पर घूम रही सैकड़ों गौ माताओं के गले में रेडियम पट्टी बाँधी।
यह कार्य किसीसी कंपनी के विकास दुबे के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ। रात के अंधेरे में आए दिन होने वाले एक्सीडेंट को रोकने के उद्देश्य से यह पहल की गई, ताकि वाहन चालकों को दूर से ही सड़क पर मौजूद गौ माता दिख सकें और दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।
इस दौरान कार्यक्रम में चंद्रशेखर पाण्डेय, श्री विकास दुबे, कान्हा केवट, दुर्गेश प्रजापति, बाबा, रवि, अमित, उदित शर्मा, शुभम जायसवाल, मनीष, मयंक, सोनू, अनिल, राजा, अजय सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने इस पहल को सराहा और कहा कि इस तरह के कार्य अन्य क्षेत्रों में भी होने चाहिए ताकि सड़क पर विचरण करने वाले गौ वधुओं को सुरक्षित किया जा सके।
















