18 में से 7 सदस्य बहाना बनाकर रास्ते में उतरे, 11 जनपद सदस्य जगन्नाथ पूरी के दर्शन पर गये
छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने के बाद जनपद अध्यक्ष के लिए राजनीतिक पार्टियों की कवायत शुरू हो गई है, इस कवायत में भारतीय जनता पार्टी आगे निकल गई है। उसने जनपद सदस्यों को पिकनिक के बहाने अंडरग्राउंड कर दिया गया है।
बताया जा रहा हैं की कोरबा जनपद पंचायत में कुल 24 सदस्य है। अध्यक्ष की कुर्सी साधने के लिए 13 सदस्यों की आवश्यकता होंगी, जबकि भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों की संख्या पर्याप्त नहीं है इसलिए भाजपा निर्दलीय सदस्यों के सहारे जनपद की कुर्सी में कब्जा जमाने की जुगत मे है। भाजपा ने अपने पुराने पैंतरे का अनुसरण करते हुए सदस्यों को अंडर ग्राउंड कर दिया है। इस अंदेशा से की कही सदस्य विरोधी पाले मे न चला जाय। अलबत्ता 24 सदस्यों मे से भारतीय जनता पार्टी ने 18 सदस्यों को पुरी दर्शन करने के नाम पर अपने कब्जे में कर लिया है। उन 18 में से 7 सदस्य बहाना बनाकर रास्ते में ही उतर गए, वही 11 सदस्यों ने अपनी रजामंदी देते हुए बस में सवार होकर जगन्नाथ पुरी के दर्शन करने पहुंच गए दर्शन करने के साथ ही सभी सदस्य समुद्र बीच का लुफ्त उठा रहे हैं। भाजपा को ये अंदेशा है कि 24 सदस्यों में से अगर कुछ टूट कर कांग्रेस के पाले में जाते हैं, तो शायद भाजपा अपना अध्यक्ष बनाने मे कामयाब न हो। इसलिए भाजपा नेताओं ने सभी सदस्यों को एक तरह से बंधक बना लिया है और जगन्नाथ पूरी मे आराम कर रहे है। फिलहाल देखा जा रहा हैं की कांग्रेस का कोई अता-पता नहीं, इस बीच कांग्रेस के शीर्ष नेता जिला पंचायत या जनपद पंचायत मे कब्जे को लेकर खामोशी अख्तियार किये हुए है। ऐसा लग रहा हैं की कोई भी नेता इस पचढ़े मे हाथ नहीं डालना चाहता और न ही कांग्रेस आलाकामान ने किसी को कोई जिम्मेदारी दी है। मसलन कांग्रेस ने भाजपा को वाक ओवर देने का मन बना लिया है, जबकि कोरबा जनपद मे 24 सदस्यों मे ज्यादातर निर्दलीय प्रत्याशी का कब्जा हुआ है। दोनों ही प्रमुख पार्टी के अधिकृत प्रत्याशीयो को मुंह की खानी पड़ी है, बहराल अभी अध्यक्ष चुनाव को लेकर कोई तारीख तय नहीं हुई है, चुंकि तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है परिणाम आने के बाद ही अध्यक्ष के लिए तारीखों का एलान होगा।