छत्तीसगढ़/कोरबा :- प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही बीजेपी के नेता ही नियम कायदों को ताक में रखकर शहर की सुंदरता पर बट्टा लगा रहे हैं नगर पालिक निगम कोरबा के हृदय स्थल घंटाघर के पास लगे सेल्फी जोन आई लव माय कोरबा की सरकारी रेलिंग पर नियम कायदों को तक में रखकर भाजपा नेता ने बैनर लगाया हुआ है जिससे आचार संहिता का उल्लंघन तो हो ही रहा है वही घंटाघर की सुंदरता पर नेताजी भट्टा लग रहे हैं, लेकिन कहते हैं सैया भये कोतवाल तो अब डर काहे का… क्योंकि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है तो ऐसे में नेताजी को किस बात का डर लेकिन आचार संहिता लगने के कारण हो सकता है निर्वाचन आयोग संज्ञान ले ले….