छत्तीसगढ़/कोरबा :- नगर पालिक निगम कोरबा अब शहर की स्वच्छता से समझौता करने वालों को सख्त संदेश दे रहा है। टी.पी. नगर स्थित राजू होटल द्वारा गंदगी फैलाने और अपशिष्ट को नालियों में बहाने की शिकायत पर निगम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ₹50,000 का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही होटल संचालक को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लगातार समझाइश के बावजूद नहीं सुधर रही आदतें
नगर निगम द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान चलाकर शहरवासियों से सफाई में सहयोग की अपील की जा रही है। इसके बावजूद कुछ लोग पुरानी आदतें नहीं बदल रहे हैं और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैला रहे हैं, जिससे निगम के प्रयासों को धक्का लग रहा है।
स्वच्छता को मिली प्राथमिकता, आयुक्त स्वयं कर रहे मॉनिटरिंग
आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के पदभार ग्रहण करने के बाद स्वच्छता को प्राथमिकता में रखा गया है। वे प्रतिदिन सुबह 7 बजे से खुद शहर का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हैं। उनके नेतृत्व में जोन कमिश्नर व फील्ड टीमें भी सक्रिय रूप से वार्डों और बस्तियों में सफाई, अतिक्रमण, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था की निगरानी कर रही हैं।
शराब दुकान पर भी हुई कार्रवाई, ₹5,000 का जुर्माना
निगम की कार्रवाई की कड़ी में खरमोरा मैगजीनभांठा स्थित एक शराब दुकान पर भी गंदगी फैलाने के कारण ₹5,000 का जुर्माना लगाया गया है। दुकान परिसर और आसपास गंदगी पाई गई, जिस पर तत्काल जुर्माना कर सख्त चेतावनी दी गई।
गंदगी फैलाने वालों को अल्टीमेटम, होगी कठोर कार्रवाई
आयुक्त श्री पाण्डेय ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों के साथ अब कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। उन्होंने सभी जोन अधिकारियों व स्वच्छता अमले को निर्देशित किया है कि वे नियमित निरीक्षण करें, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अर्थदंड के साथ अन्य कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित करें।
नगर निगम कोरबा स्वच्छता के प्रति पूरी तरह गंभीर है। अब शहर में सफाई व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। नागरिकों से अपील है कि वे स्वच्छता में भागीदार बनें, न कि बाधा।