HomeBreaking Newsरन फॉर फन में एनसीसी कैडेटों ने लगाई दौड़, दिया स्वास्थ्य एवं...

रन फॉर फन में एनसीसी कैडेटों ने लगाई दौड़, दिया स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति का संदेश

आज का युवा अगर नशे की गिरफ्त में फंस गया तो सिर्फ एक इंसान नहीं हारता बल्कि एक परिवार एक समाज और एक राष्ट्र कमजोर होता है,
नशा जो एक बार दोस्त बनकर आता है और धीरे-धीरे भविष्य का दुश्मन बन जाता है इसलिए नशे को ना कहिए और स्वास्थ्य को हां कहिए

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  1 सीजी एनसीसी बटालियन कोरबा द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर, कोरबा में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन रन फॉर फन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का समापन 28 दिसंबर को होगा। शिविर का संचालन कैंप कमांडेंट कर्नल सेंथिल कुमार एस के नेतृत्व में किया जा रहा है।     

- Advertisement -

शिविर में प्रतिदिन कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण के अंतर्गत शस्त्र प्रशिक्षण, फायरिंग, नेविगेशन, टेंट पिचिंग, कवायद (ड्रिल), मैप रीडिंग सहित विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही कैडेटों को प्रतिदिन मोटिवेशनल एवं सुरक्षात्मक व्याख्यानों के माध्यम से सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।     

इसी क्रम में आयोजित रन फॉर फन कार्यक्रम की थीम “ड्रग एब्यूज एंड ओबेसिटी” रखी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा नगर निगम के कमिश्नर आशुतोष पांडेय उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है तथा नशे से दूर रहकर ही बेहतर और सफल जीवन जिया जा सकता है। उन्होंने एनसीसी कैडेटों द्वारा की जा रही सामाजिक सेवा गतिविधियों की सराहना की।     

कमिश्नर आशुतोष पांडेय, कर्नल सेंथिल कुमार एस एवं कर्नल अमित यादव ने कैडेटों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ के लिए रवाना किया। इसके पश्चात कैंप कमांडेंट कर्नल सेंथिल कुमार एस एवं कर्नल अनिल यादव द्वारा अतिथियों को स्मृतिचिह्न भेंट किए गए।       

कैडेटों ने कोसाबाड़ी चौक से आत्मानंद कॉलेज तक लगभग दो किलोमीटर की दौड़ लगाकर आम नागरिकों को नशा न करने एवं मोटापे से बचने का संदेश दिया। इस अवसर पर कैडेटों ने बताया कि नशा शुरुआत में दोस्त बनकर आता है, लेकिन धीरे-धीरे व्यक्ति के भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है। यदि युवा नशे की गिरफ्त में आ जाए तो उसका दुष्प्रभाव पूरे परिवार, समाज और राष्ट्र पर पड़ता है।   

कैडेटों ने आम जनता से अपील की कि ताकत किसी बोतल में नहीं, बल्कि मजबूत इरादों और स्वस्थ जीवनशैली में होती है। नशे को “ना” और स्वास्थ्य को “हाँ” कहकर ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है।     

दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कैडेटों को मेडल एवं ट्रैक सूट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन फर्स्ट ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी ने किया।       

इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल सेंथिल कुमार एस, एडम ऑफिसर कर्नल अमित यादव, सूबेदार मेजर डूंगर सिंह, जेसीओ जनरैल सिंह, महेंद्र शर्मा, रामदेव, मुस्तफा, कैंप एडजुटेंट लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह, एएनओ संजीव जायसवाल, सुनील तिवारी, ईश्वरी सूर्यवंशी, शिवनारायण, अरुण श्रीवास, मुकलाल, भुवनेश्वर, सावन, शुभम, माया तिवारी, हेमंत सिंह, जीसीआई काजल, पीआई सहित जांजगीर, सरगुजा, कोरिया, पेंड्रा, बिलासपुर एवं कोरबा जिले के लगभग 500 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।   

कार्यक्रम का समापन “स्वस्थ शरीर, सशक्त मन और नशा मुक्त भारत” के संकल्प के साथ किया गया।   

Must Read