HomeBreaking Newsनवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षाः जिले के 44 परीक्षा केंद्रों में नौ हजार...

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षाः जिले के 44 परीक्षा केंद्रों में नौ हजार 316 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 30 अप्रेल 2022 को

छत्तीसगढ़/कोरबा :- जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 30 अप्रेल 2022 को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक आयोजित की जायेगी। चयन परीक्षा के लिए जिले में 44 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर नौ हजार 316 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा ने बताया कि चयन परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in के माध्यम से पंजीकरण नंबर एवं जन्मतिथि का पासवर्ड के रूप में उपयोग कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र प्राप्त करने के पश्चात् उक्त प्रवेश पत्र में हेडमास्टर या प्रधान पाठक के हस्ताक्षर करवाकर परीक्षा के दिन 30 अप्रैल को परीक्षा के पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केन्द्र में जमा करेंगे। परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रप पर सभी परीक्षार्थियों को सुबह 10ः30 बजे तक पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया हैं। किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में मो.नं. भी जारी किये गये है। हेल्पलाईन नम्बर 8107231886, 9827409245 एवं 9131553205 पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य संपर्क कर सकते हैं।

Must Read