HomeBreaking Newsकोरबा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के घोषणा को एक माह से ज्यादा...

कोरबा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के घोषणा को एक माह से ज्यादा का समय बीता, कांग्रेस को समीकरण बैठाने का मिला मौका

छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आचार संहिता लगने के एक माह पहले 17 अगस्त को 21 उम्मीदवारो की सूची जारी की थी जिसमें कोरबा जिले की चार विधानसभा में से एक कोरबा विधानसभा से भाजपा ने भरोसा लखन लाल देवांगन पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी घोषित कर मैदान में उतारा है, बाकी तीन विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है , इतना आगे से जहां इस हाई प्रोफाइल सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर अन्य दावेदारों का मुंह बंद कर दिया है और उनके दावेदारी पर विराम लगा दिया है वहीं प्रत्याशी की घोषणा को एक माह से ज्यादा का समय बीत चुका है और आचार संहिता अभी तक नहीं लगी है जिसके कारण कांग्रेस पार्टी के भावी उम्मीदवार को समीकरण बैठाने का भरपूर मौका मिल रहा है, हालांकि अभी कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है, और भाजपा प्रत्याशी को लोगों से मिलने और क्षेत्र की स्थिति को समझने का मौका भी मिल रहा है ।

- Advertisement -

बता दें कोरबा विधानसभा से भाजपा ने लखन लाल देवांगन को उम्मीदवार घोषित किया है प्रत्याशी की घोषणा को एक माह से ज्यादा का समय हो चुका है इस दौरान अभी तक आचार संहिता नहीं लगी है जिसका फायदा उठा रहे कोरबा विधानसभा से कांग्रेस के भावी प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल, हालांकि अभी कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है लेकिन कोरबा विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट लगभग तय माना जा रहा है यहां से जयसिंह अग्रवाल को पार्टी पुनः मौका देगी, जयसिंह अग्रवाल पिछले 15 वर्षों से कोरबा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़कर जीत हासिल करते हुए आए हैं वह वर्तमान में कोरबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजस्व मंत्री हैं, जिन्हें चुनावी समीकरण बैठने में महारत हासिल है यही कारण है कि भाजपा द्वारा कोरबा विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा करने के पश्चात से ही विधायक जयसिंह अग्रवाल जो प्रदेश के राजस्व मंत्री हैं, जो एक तेज तर्राट और दबंग नेता के रूप में जाने जाते हैं उन्होंने अपने पद और मौके का भरपूर लाभ उठाते हुए सामाजिक संगठनों को लगातार साधने की कोशिश कर रहे हैं और सामाजिक संगठनों में लगातार अपने फंड से घोषणाओं की झड़ी लगाये हुए हैं, जिससे सामाजिक लोग भी खुश नजर आ रहे हैं, इनके द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों की मांग पर घोषणा की जा रही है कल ही सतनाम भवन में एक करोड़ का भवन और आदिवासी शक्तिपीठ में 50 लाख के डोम की घोषणा की थी और आज मौवार समाज को सामुदायिक भवन की सौगात दी है, इसके पहले राठौर समाज कुम्हार समाज आदि समाजों में घोषणा की जा चुकी है, जिससे समाज के लोगों का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है, वहीं भाजपा के कोरबा विधानसभा के प्रत्याशी लखन लाल देवांगन जो पूर्व में कोरबा नगर पालिका निगम के महापौर रह चुके हैं और संसदीय सचिव भी भाजपा शासन काल में रह चुके हैं भाजपा द्वारा इनको प्रत्याशी बनाए जाने के बाद इनके द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है और लोगों से मिलते हुए वहां की समस्याओं की जानकारी लेते हुए अपने पक्ष कमल छाप में वोट देने की अपील की जा रही है और लोगों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि अगर भाजपा की सरकार प्रदेश में बनती है तो आप लोगों की सभी समस्याओं का हल करने की कोशिश की जाएगी ।

हालांकि छत्तीसगढ़ में पूरे 90 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है जिसमें कोरबा विधानसभा सीट से विशाल केलकर को आम आदमी पार्टी ने मैदान में उतारा है जिससे कांग्रेस और भाजपा दोनों के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं , भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन की छवि लोकल छत्तीसगढ़िया की बनी हुई है और वह जन बल और धन-बल की लड़ाई को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं वहीं भाजपा प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकल रही है जिससे यह मुकाबला कोरबा विधानसभा सीट में लोगों में उत्सुकता भरा हो सकता है, हालांकि कांग्रेस से उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही आगे की स्थिति और साफ होगी ।

Must Read