HomeBreaking Newsअवैध रेत और गिट्टी से भरे 8 हाईवा और 1 ट्रैक्टर पर...

अवैध रेत और गिट्टी से भरे 8 हाईवा और 1 ट्रैक्टर पर खनिज अधिनियम के तहत जप्ती कर खनिज विभाग ने की कार्यवाही

छत्तीसगढ़/कोरबा :- खनिज के अवैध परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए दिए कलेक्टर के निर्देश के बाद खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है 19 और 21 जनवरी को खनिज विभाग ने खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण की रोकथाम हेतु वाहनों की जांच किया, जांच के दौरान बरपाली उरगा क्षेत्र में रेत के 2 हाईवा, गिट्टी के 2 हाईवा, बालको क्षेत्र में 1 ट्रेक्टर, हरदीबाजार क्षेत्र में गिट्टी के 4 हाईवा (कुल 9 वाहनों) की जप्ती कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। तथा खनिज विभाग द्वारा नियमित भ्रमण कर कार्रवाही की जा रही है।

Must Read