HomeBreaking Newsकोरबा में मिचौंग ने बदला मौसम का मिजाज, बारिश के चलते बढ़ी...

कोरबा में मिचौंग ने बदला मौसम का मिजाज, बारिश के चलते बढ़ी ठंड

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  जिले में चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। आंधप्रदेश और तमिलनाडू में भारी बारिश होने के कारण कई लोगों की मौत भी हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने के कारण मौसम पूरी तरह से बदल गया है। बारिश के चलते ठंड बढ़ने से लोग अब अलाव का सहारा लेने लगे हैं। चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण दक्षिण भारत के तटीय क्षेत्रों में जमकर तबाही मची है। आंध्रप्रदेश और तमिलनाडू में भारी बारिश होने के साथ ही जलजमाव की स्थिती बनी हुई है, वहीं कई लोगों की मौत की खबर भी है। मिचौंग का प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है, जहां सभी जिलों का मौसम पूरी तरह से बदल गया है।आसमान में बादल छाने के साथ ही सुबह से ही बारिश हो रही है जिसके कारण मौसम काफी ठंडा हो गया है। अचानक बढ़ी ढंग से निजात पाने के लिए लोग अब अलाव का सहारा लेने लगे हैं। आगामी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह के बने रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Must Read