श्रीराम योग मित्र मंडल और पतंजलि चिकित्सालय निहारिका का संयुक्त आयोजन, नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम
छत्तीसगढ़/कोरबा :- संत कंवर राम गार्डन, मेन रोड कोरबा में पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य के पवित्र उद्देश्य को लेकर औषधीय पौधों का रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम श्रीराम योग मित्र मंडल एवं पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया पंतजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के संरक्षक राधेश्याम अग्रवाल ने की। 
कार्यक्रम में गिलोय, नीम, बेल, पत्थरचट्टा, तुलसी, अडूसा, कालमेघ, चिरायता, हड़जोड़, आंवला आदि औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों के औषधीय गुणों और प्रयोग विधियों की जानकारी स्वयं डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा दी गई।
इस अवसर पर श्री राधेश्याम अग्रवाल ने कहा, “पर्यावरण की रक्षा करना आज समय की सबसे बड़ी मांग है। यह हमारा प्रथम कर्तव्य है कि हम प्रकृति के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं।” वहीं मंडल के सदस्य शशि शर्मा ने इस पहल को “परोपकारी कार्य” की संज्ञा देते हुए डॉ. शर्मा का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग प्रेमी, नियमित भ्रमण करने वाले नागरिक, महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे। सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को दोहराया। इस दौरान डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, शशि शर्मा, परेश मोदी, संजय शर्मा, राजेश अग्रवाल, विक्की शर्मा, भवानी सुल्तानिया, अजय मोदी, कमल साहू, शंकर गुप्ता, बद्री अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, गौरीशंकर गुप्ता, उत्तम अग्रवाल, मनोज, शकील सहित अन्य उपस्थित रहे l
















