विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर ने जारी की सूची
छत्तीसगढ़/कोरबा :- विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर के द्वारा विभिन्न पदों में भर्ती के लिए मंगाए गए आवेदनों के पात्र-अपात्र सूची जारी कर दी गयी है। आवेदनों पर दावा आपत्ति चार मई 2022 से 13 मई 2022 तक आमंत्रित की गई है। दावा आपत्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में प्रस्तुत कर सकते है। अभ्यर्थी पात्र अपात्र की सूची का अवलोकन विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर के वेबसाइट https://sjssbbilaspur.cgstate.gov.in पर कर सकते है।
परीक्षा नियंत्रक विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर ने बताया कि कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के जिला संवर्ग के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 243 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। रिक्त पदों में भर्ती के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त कुल आवेदनों पर विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार शैक्षणिक योग्यता, अनुभव के अंक एवं कोविड-19 के बोनस अंक के आधार पर चतुर्थ श्रेणी के भृत्य, वार्ड बॉय, वार्ड आया, चौकीदार, कुक, स्वच्छक एवं ओपीडी अटेंडेंट के पदों की अनंतिम प्रावीण्य सूची-रिजेक्शन सूची का प्रकाशन विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के वेबसाइट पर कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने परिणाम का अवलोकन बोर्ड के वेबसाइट पर कर सकते है। उपरोक्त अनंतिम प्रावीण्य सूची-रिजेक्शन सूची पर अभ्यर्थी चार मई से 13 मई 2022 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।