HomeBreaking Newsशिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  छत्तीसगढ़ प्रशिक्षण डी. एड. एवं बी.एड. संघ रायपुर के द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार को अवगत कराना चाहते हैं कि राज्य में वर्तमान में 78000 शिक्षकों की कमी है। जिससे राज्य की शिक्षा बदहाल हो गयी है। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कराने के लिए शिक्षकों की उपलब्धता होना अत्यावश्यक है। क्योंकि शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र ग्रामीण एवं वंचित, पिछड़े जगहों से आते है। उन सभी के लिए समावेशी एवं उत्कृट शिक्षा मुहैया कराने के लिए हम प्रतिबद्ध है, लेकिन सरकार युक्तियुक्तकरण के बहाने बनाकर 4077 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है। जिससे शिक्षक के लगभग 20000 पद समाप्त हो जाएगा और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। इसलिए डी.एड. एवं बी.एड. प्रशिक्षित बेरोजगार युवा इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराना चाहते है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घोषणा किया गया था कि हमारी सरकार बनते ही हम 57000 शिक्षक भर्ती समय बद्ध कराएंगे। चुनाव के बाद तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा विधानसभा में यह घोषणा किया गया कि हम 33000 शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर शिक्षा सत्र के पूर्व ही पूरा कर लिया जाएगा। जो अभी तक ठंडे बस्ते में पड़ी है। वर्तमान सरकार को यथा स्थिति से अवगत कराना चाहते हैं। अगर उनकी मांगों पर 15 सितंबर 10 दिनों के भीतर तक उचित निर्णय नहीं लिया गया तो सभी डी.एड. एवं बी.एड. प्रशिक्षित संघ रायपुर में 21 सितंबर 2024 जनांदोलन करेंगे।

Must Read