HomeBreaking Newsजोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे से भारी संख्या में मिले...

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे से भारी संख्या में मिले कोरबा बाउंसर ग्रुप के सदस्य मिलकर अपने साथ हुए धोखाधड़ी की बात बतलाए

कोरबा बाउंसर ग्रुप के साथियों ने छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के साथ जुड़कर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने की कही बात

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  दिनाँक 23/08/2025 दिन शनिवार को शाम 5 बजे कोरबा घंटाघर समीप स्थित गढ़ कलेवा में कोरबा बाउंसर ग्रुप के छत्तीसगढिया साथियों के साथ उनके विशेष बुलावे पर आकस्मिक बैठक सम्पन्न हुवा, बाउंसर ग्रुप के साथियों ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी के सम्बंध में जानकारी दी एवं संगठन के साथ जुड़ कर कार्य करने की इक्षा जाहीर की है । कोरबा बाउंसर ग्रुप के साथियों के साथ हुए धोखाधड़ी के संबंध में संगठन से सहयोग की अपेक्षा की गई है जिसपर प्रारंभिक स्तर की कार्यवाही हेतु जेसीपी जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे के द्वारा सुझाव दिया गया है, तत्पश्चात उसका निराकरण नही होने पर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना परिवार की ओर से हर संभव सहयोग किये जाने की बात कही गयी है । इस दौरान कोरबा बाउंसर ग्रुप के अनेको सदस्य उपस्थित रहे जिन्हें संगठन की ओर से कांधे पर लाली गमछा डाल कर छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना परिवार में शामिल किया गया । उक्त बैठक जेसीपी के जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे की उपस्थिति में सम्पन्न हुवा बैठक में छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना बाल्को खंड संयोजक राकेश सूर्यवंशी, मीडिया प्रभारी संजू दास महंत एवं कोरबा बाउंसर ग्रुप से अनूप यादव, हर्षवर्धन शर्मा, सत्यम यादव, धर्मेंद्र कलसे, अजय बरेठ, दीपमाला पटेल, रीना कुर्रे, अंजली चौहान सहित दर्जनों सदस्य शामिल रहे ।

- Advertisement -

Must Read