छत्तीसगढ़/कोरबा :- सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, छुरीकला (जिला कोरबा) का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से प्रत्यक्ष संवाद कर उन्हें मिल रही शैक्षणिक, आवासीय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।
सांसद श्रीमती महंत ने विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा सहित शिक्षकगण राम अवतार साकरे, संतोष चौरसिया, अंजली चौरसिया, अनामिका मिश्रा, ओएस डीएस शर्मा एवं काउंसलर आराधना सिंह से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासित वातावरण उपलब्ध कराने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि नवोदय विद्यालय ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का महत्वपूर्ण केंद्र हैं, यहां पढ़ने वाले बच्चों को हर स्तर पर बेहतर माहौल मिलना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षण व्यवस्था, छात्रावास, अनुशासन एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास से जुड़े विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री हरीश परसाई, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सिंह तथा सांसद प्रतिनिधि किरण कुमार चौरसिया उपस्थित रहे।
















