छत्तीसगढ़/कोरबा :- आज कोरबा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बालको जोन कार्यालय एवं बालको जोन में निर्माणाधीन नाली व अन्य विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया व निर्माण कार्य की गुणवत्ता हेतु संबंधित ठेकेदार को विशेष रूप से ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया व जोन कमिश्नर श्री एन.के. नाथ जी को कार्य की गुणवत्ता परीक्षण हेतु नमूना NIT रायपुर भेजने हेतु निर्देशित किया वही जोन कार्यालय बालको के औचक निरीक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया इस दौरान मौके पर वॉर्ड 39 के पार्षद तरुण राठौर जी,वॉर्ड के 42 पार्षद सत्येंद्र दुबे जी,पार्षद चेतन मैत्री जी, भाजपा बालकों मंडल अध्यक्ष दिलेंद्र यादव जी,रेणु प्रसाद जी, राजा जी , जय राठौर जी,बालकों महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना रुन्हीजा जी जिला भाजयुमो अनुराग जी,अभिजीत त्रिपाठी आर नारायण जी व समस्त मोहल्ले वासी उपस्थित रहे|
















