छत्तीसगढ़/कोरबा :- दीपका क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल की कोलवासरी सीएचपी (कोल हैंडलिंग प्लांट) परियोजना में आज बड़ी संख्या में मजदूरों ने हक और अधिकारों की मांग को लेकर जोरदार हड़ताल शुरू कर दी। सुबह से ही सैकड़ों मजदूरों ने कामकाज पूरी तरह से बंद कर दिया, जिससे परियोजना की गतिविधियां प्रभावित हो गईं।
प्रदर्शनकारी मजदूरों का स्पष्ट आरोप है कि उन्हें उचित वेतन नहीं दिया जा रहा, और कई पुराने व अनुभवी मजदूरों को सेवा से बाहर कर दिया गया है, जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण और शोषणपूर्ण है। मजदूरों ने प्रबंधन पर मनमानी करने और संविदा श्रमिकों की उपेक्षा करने का गंभीर आरोप लगाया है।
एकजुटता दिखाते हुए मजदूरों ने कोलवासरी प्रबंधन और एसईसीएल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और दो टूक कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे कार्य पर वापस नहीं लौटेंगे।
प्रमुख मांगें:
-
उचित और समय पर वेतन भुगतान
-
निष्कासित मजदूरों की पुनर्नियुक्ति
-
कार्य स्थायित्व की गारंटी
-
सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा संबंधी सुविधाएं
इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से परियोजना की उत्पादन प्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वहीं, एसईसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे मजदूरों में और भी रोष देखा जा रहा है।
स्थानीय श्रमिक संगठनों ने इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है और यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो यह आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है।