HomeBreaking Newsकिसानों को बड़ी राहत: एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन एवं विवरण संशोधन...

किसानों को बड़ी राहत: एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन एवं विवरण संशोधन की समय-सीमा 31 जनवरी तक बढ़ी

छत्तीसगढ़/कोरबा :- प्रदेश के किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन के पश्चात विवरण संशोधन की समय-सीमा बढ़ाकर 31 जनवरी 2026 कर दी गई है। शासन के इस निर्णय से हजारों किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जो अब निर्धारित अवधि में अपने पंजीयन में हुई त्रुटियों का सुधार कर सकेंगे।

- Advertisement -

विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, किसान अब अपने नाम, रकबा, फसल विवरण सहित अन्य प्रविष्टियों में आवश्यक सुधार तय समय-सीमा के भीतर करा सकेंगे। एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन के बाद बड़ी संख्या में किसानों द्वारा विवरण संशोधन हेतु आवेदन प्राप्त हो रहे थे, जिसे देखते हुए शासन ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

भौतिक सत्यापन के बाद मिलेगा संशोधन का अवसर

जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पटवारी किसानों के विवरण का भौतिक सत्यापन करने के उपरांत समिति लॉगिन के माध्यम से विवरण संशोधन की सुविधा 31 जनवरी 2026 तक जारी रखेंगे। इससे पात्र किसानों को अपने पंजीयन की त्रुटियों को दूर करने का पर्याप्त अवसर मिलेगा।

योजनाओं का लाभ समय पर सुनिश्चित

शासन का मानना है कि पंजीयन में त्रुटियों के कारण कई किसान विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। समय-सीमा बढ़ाए जाने से किसान अब बिना किसी बाधा के एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

सभी संबंधित विभागों को जारी किए गए निर्देश

कृषि विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने इस संबंध में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सहकारिता विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों को अपने अधीनस्थ अमले को स्पष्ट निर्देश देने और प्रक्रिया के सुचारु एवं समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। शासन के इस निर्णय से न केवल पंजीयन प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, बल्कि पात्र किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिल सकेगा।

Must Read