छत्तीसगढ़/कोरबा :- सेवा सप्ताह के पांचवे दिन लायंस क्लब बालको के ऊर्जावान अध्यक्ष लायन रितेश केडिया एवं डिस्ट्रिक्ट के प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला PMJF लायन विजय अग्रवाल एवं जोन चेयरपर्सन ला MJF लायन कैलाश नाथ गुप्ता, सचिव लायन नीतू गुप्ता कोषाध्याय सोनाल शाह लायन अतुल शाह द्वारा शानदार ट्रैफिक जागरूकता एवं कैंसर जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन कैलाश नाथ गुप्ता ने सभी को साधुवाद दिया इस अवसर पर लायंस क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए लायन रितेश केडिया एवं पूरे टीम को डायरेक्टर ने बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।
- Advertisement -
















