HomeBreaking Newsकोरबा में लीलागर नदी उफान पर: पुल डूबा, रास्ता बंद, स्कूलों में...

कोरबा में लीलागर नदी उफान पर: पुल डूबा, रास्ता बंद, स्कूलों में लगा ताला

छत्तीसगढ़/कोरबा :-गुरुवार शाम से कोरबा जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश का असर अब नजर आने लगा है। जिले की प्रमुख लीलागर नदी उफान पर आ गई है, जिसके चलते हरदीबाजार से गुजरने वाला पुल जलमग्न हो गया है। नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। अब राहगीरों को वैकल्पिक मार्गों जैसे सराई-सिंगार-डिंडोभांठा के रास्ते से आना-जाना पड़ रहा है।

- Advertisement -

बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर खतरनाक तरीके से बढ़ चुका है। हरदीबाजार से सुवाभोंडी, रेंकी और नेवसा उतरदा की ओर जाने वाले सभी रास्ते प्रभावित हुए हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकाला जाए।

विद्यालय बंद करने का निर्णय
ग्राम उतरदा चारों तरफ से पानी से घिर चुका है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इसको देखते हुए सेजेस उतरदा के प्राचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि ग्राम के सरपंच, उपसरपंच और स्कूल प्रबंधन समिति की सर्वसम्मति से शुक्रवार 25 जुलाई को विद्यालय बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

प्रशासन की अपील और राहत कार्य
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे नदी और अन्य जलस्त्रोतों के समीप न जाएं और कोई जोखिम न उठाएं। सुरक्षा के लिहाज से राहत और बचाव दलों को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके स्थानीय लोग भी एक-दूसरे को सतर्क कर रहे हैं कि पुल पार करने की कोशिश न करें, क्योंकि तेज बहाव जानलेवा साबित हो सकता है।

सावधानी ही सुरक्षा
स्थानीय लोग भी एक-दूसरे को सतर्क कर रहे हैं कि पुल पार करने की कोशिश न करें, क्योंकि तेज बहाव जानलेवा साबित हो सकता है।

Must Read