छत्तीसगढ़/कोरबा :- रेलवे के गेटमैन की फावड़ा मारकर निर्मम हत्या कार्यस्थल पर करने वाले 5 आरोपियों को आजीवन कारावास (उम्रकैद) की सजा सुनाई गई है।
ज्ञात हो कि चाम्पा-गेवरा रोड रेलखंड पर मड़वारानी से आगे नवलपुर में कार्यरत गेटमेन हरेश कुमार 31 वर्ष निवासी नालंदा की 18-19 अक्टूबर 2020 की रात अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। शाम 4 से रात 12 बजे उसकी ड्यूटी थी। एक मालगाड़ी की आवाजाही यहां से रात्रि 11.30 बजे के लगभग हुई। नवलपुर फाटक से मालगाड़ी के गुजरने के दौरान यहां ऐसी कोई प्रतिक्रिया गेट में से नहीं मिलने पर मालगाड़ी के गार्ड ने लोको पायलट को तत्काल सूचना दी। चालक ने उतरकर केबिन का जायजा लिया तो वहां गेटमेन की दुपहिया और पर्स मौजूद था लेकिन वह नहीं था। घबराए रेल स्टाफ ने तलाशा तो लगभग 40 मीटर दूर हरेश मृत पड़ा मिला। वाल्मिकी कर्ष की रिपोर्ट पर उरगा पुलिस ने टीआई लखन लाल पटेल के नेतृत्व में खोजी डॉग बाघा के अहम सहयोग से हत्यारे तक पहुंच बनाई।