आरोपी अपनी पत्नी की हत्या कर ग्राम लबेद ठुठीमुडा जंगल में हत्या कर शव को छिपाया था
छत्तीसगढ़/कोरबा :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका श्रीमति सरोज उर्फ निर्मला महंत उम्र करीबन 35 वां की पूर्व पति फीत होने से मृतिका अपने मायके में अपने दो बच्चों के साथ रहती थी । आरोपी श्याम दास महंत उर्फ भोला दास पिता कंवल दास महंत उम्र 43 व ग्राम बरीडीह थाना उरगा जो है पहले 4 शदी कर चुका था जो अपने चारों पत्नियों को छोड़ा है । इसके बाद मृतिका सरोज उर्फ निर्मला महंत आरोपी का पांचवें नम्बर की पत्नी थी । मृतिका को आरोपी ने घटना दिनांक से 6 माह पूर्व चुडी पहनाकर सामाजिक रिति रिवाज से शादी करके बच्चा वरूण के साथ लेकर आया था बच्चा वरूण को लेकर मृतिका एच आरोपी के बीच विवाद होता था । आरोपी जो है दिनांक घटना 08.01.22 को घुमाने के नाम से पत्नी , निर्मला उर्फ सरोज दास महत को ग्राम लबेद तुठीमुडा जंगल जाने के रास्ते में लेकर गया था और बच्चा वरूण को रखने की बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ एवं आरोपी श्याम दास महंत ने मृतिका सरोज उर्फ निर्मला दास महंत को हाथ के मुक्के से दोनों आँख , चेहरा , ऑठ , तुडडी में मारपीट कर चोट पहुंचाया ‘ एवं चिल्लाने से उसके नाक मुंह एवं गला को दोनों हाथ से गला दबाकर हत्या करके मृतिका के पहने हुए • जेवरात को निकालकर अपने साथ ले गया था एवं घटना दिनांक से फरार था । इसके बाद आरोपी अपने रितेदार आम बरतापाली एवं ग्रान बेहनमार गया था अपना मो ० सा ० एवं मृतिका के पहने जेवरात मंगलसूत्र , पायल , बिछिया को दिलबोध दास महंत के पास रखा था एवं दिनांक 13.01.22 को बेहरामार के पास के जंगल ढाबा तक मनोज दास महंत को छोड़ने को कहकर रोड लाईन ट्रक में खलासी के नाम पर काम करने के लिए मध्यप्रदेश तरफ फरार होकर चला गया था दिनांक घटना से फरार आरोपी का पता तलाश पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , नगर , पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन पर लगातार आरोपी की रिश्तेदारों एवं क्षेत्र में चलने वाले बस ड्राइवर चालकों , आटो चालको , एवं हाट बाजार में आने में वाले व्यापारियों से सम्पर्क बनाकर पता तलाश किया गया दिनांक 17.01.2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी श्याम दास ग्राम जिल्गा एवं कुदमुरा के बीच मुख्य मार्ग पर पैदल जा रहा है कि सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के जाकर घेराबंदी कर पकड़ा, पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है । आरोपी की गिरफ्तारी करने में उप निरीक्षक पुरन सिह बघेल , प्रआर 0 235 जखारियस टोप्पो , आर ० 858 अमार सिंह खरिया , आर 0 765 सुनिल जोरी आर ० 12 दिलेशर पैकरा , आर 0 666 अर्जुन सिंह कंवर का विशेष योगदान रहा है ।
















