छत्तीसगढ़/कोरबा :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जो दिनांक 07.01.2022 को रात्रि गश्त दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि खोडरी भांठा में भारी मात्रा में डीजल चोरी कर रखा गया है सूचना पर तत्काल रात्रि गस्त पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मौके पर पहुंचा गया जहाँ 35लीटर वाली 05जरीकेन में भरा कुल 175लीटर डीजल (कीमती 16275रूपया) छुपाया मिला। उक्त डीजल संदिग्ध व लावारिश हालत में पाये जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुये धारा 102जाफौ के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा जप्तशुदा डीजल की माल मालिक पतासाजी कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार डीजल कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, स०उ०नि० चन्द्रशेखर वैष्णव, आरक्षक संजय तिवारी, विशाल वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।