HomeBreaking Newsकोयला अफरा-तफरी करने वाले गिरोह पर कोरबा पुलिस की सख्त कार्यवाही

कोयला अफरा-तफरी करने वाले गिरोह पर कोरबा पुलिस की सख्त कार्यवाही

335 टन कोयला व 6 ट्रेलर जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  कोयला की अवैध अफरा-तफरी में संलिप्त गिरोह के विरुद्ध कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 335 टन कोयला, जिसकी अनुमानित कीमत ₹5,76,000/- है, तथा अपराध में प्रयुक्त 6 ट्रेलर वाहन जब्त किए हैं। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में थाना दीपका पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में यह सफलता प्राप्त हुई है।

घटना का विवरण

प्रार्थी महताब आलम द्वारा थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि ट्रेलर संचालकों ने अदानी पावर जयरामनगर रेलवे साइडिंग के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर एसईसीएल गेवरा खदान से अदानी पावर जयरामनगर रेलवे साइडिंग तक परिवहन किए जाने वाले 335 टन कोयले को गंतव्य तक नहीं पहुंचाकर उसकी अफरा-तफरी कर दी।

रिपोर्ट के आधार पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 444/25, धारा 316(3), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अपराध में प्रयुक्त ट्रेलर वाहनों एवं कोयले को जब्त किया गया तथा पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
  1. लक्ष्मण कुमार, पिता श्याम सुंदर श्रीवास, उम्र 25 वर्ष, निवासी मस्तूरी, जिला बिलासपुर

  2. तुषार खंडे, पिता चंद्र कुमार खंडे, उम्र 24 वर्ष, निवासी परसदा, थाना सकरी, जिला बिलासपुर

  3. गोपी किशन सोनझरी, पिता कमल प्रसाद सोनझरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी खमरिया, जिला बिलासपुर

  4. दुर्गेश कुमार साहू, पिता दीनदयाल साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी धतूरा कोरबी, थाना हरदी बाजार, जिला कोरबा

  5. अतीक मेमन, पिता अवेज मेमन, उम्र 26 वर्ष, निवासी हाथी बाजार, थाना हरदी बाजार, जिला कोरबा

जब्त ट्रेलर वाहन
  1. CG 12 BG 5024

  2. CG 12 BQ 9913

  3. CG 12 BJ 4253

  4. CG 15 EH 2713

  5. CG 10 BP 5301

  6. CG 10 BU 9401

गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रकरण में शामिल अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है।

Must Read