छत्तीसगढ़/कोरबा :- 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति ,परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा कोरबा जिले के सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को आज के ड्यूटी की शुरुआत बोरे बासी खाकर करने हेतु निर्देशित किया गया था । इस निर्देश के पालन में सभी थाना चौकी प्रभारीयों द्वारा अपने थाना में अधिकारी कर्मचारियों को बोरे बासी खिलाकर आज के ड्यूटी की शुरुआत की गई । साथ ही मजदूरों का सम्मान कर उन्हें भी बोरे बासी खिलाया गया । पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा भी अपने निवास पर बोरे बासी खाकर ड्यूटी का शुरुआत किया गया ।
- Advertisement -