छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले में कानून-व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए 1 अगस्त को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ने की, जिसमें जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों, मर्ग प्रकरणों और जनता की शिकायतों के त्वरित निराकरण पर विशेष जोर दिया। अपराधों पर नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर स्पष्ट व सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए।
🔹 रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश
🔹 गंभीर अपराधों की रोकथाम पर फोकस
🔹 यातायात नियमों के उल्लंघन पर अब नहीं मिलेगी छूट
🔹 सख्त कार्रवाई और जन-जागरूकता अभियान की घोषणा
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाएं, आमजन से संवाद करें और समस्याओं का तत्काल समाधान करें। खासकर, ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर अब शिकंजा और मजबूत कसा जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, अनुभागीय पुलिस अधिकारी कटघोरा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय समेत जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।