HomeBreaking News2 दिन में कोरबा पुलिस ने 55 टन डंप अवैध कोयला पकड़ा,...

2 दिन में कोरबा पुलिस ने 55 टन डंप अवैध कोयला पकड़ा, लेकिन कोयला तस्कर पुलिस की गिरफ्त से हुए दूर, एसईसीएल प्रबंधन भी कोयला तस्करी रोकने में नाकाम

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोयला तस्कर इन दिनों कोरबा जिले में पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन के नाक में दम कर रखा है कोल माइंस क्षेत्रों में हजारों की तादाद में ग्रामीणों के माध्यम से कोयला तस्करों द्वारा कोयले की चोरी करा कर ओने पौने दामों में ग्रामीणों से कोयला खरीद कर ट्रकों में भरकर कोरबा जिले के बाहर हर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हर रोज लगभग 60 से 70 ट्रक कोयला पार कर रहे हैं लेकिन कोयला तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं ।

- Advertisement -

प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 मई को हल्दी बाजार पुलिस ने ग्राम भठोरा में रोड के किनारे अवैध रूप से डम कर रखें गए 25 टन कोयला को जप्त किया है जिसकी कीमत 50,000 बताई जा रही है
वही 4 मई को 30 टन लावारिस हालत में नरई बोध खाली मैदान में अवैध रूप से डंप किए गए कोयला जप्त किया है जिसकी कीमत 60000 बताई गई है लेकिन कोयला तस्करी करने वाले और कोयला चोरी कर डंप करने वाले तस्कर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाए और वह मौके से फरार हो गए फिलहाल पुलिस कोयला डंप करने वाले और तस्करी करने वाले कोल माफिया की सरगर्मी से तलाश कर रही है कुछ दिन पूर्व भी पुलिस को सैकड़ों टन कोयला अवैध रूप से डंप कर अलग-अलग जगहों से रखा हुआ मिला था लेकिन उस मामले पर भी पुलिस के हाथ खाली रहे मौके से कोयला तस्कर व कोयला चोरी कर डंप करने वाले फरार होने में सफल रहे । फिलहाल कोरबा पुलिस की लगातार कोयला तस्करों व कोयला तस्करी रोकने लगातार मुहिम जारी है लेकिन हर बार कोयला तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो रहे हैं । कोयला तस्करी रोकने में एसईसीएल प्रबंधन भी लगातार नाकाम हो रहा है खदानों की सुरक्षा में लगे जवान भी कोयला तस्करी नहीं रोक पा रहे हैं ।

Must Read