HomeBreaking Newsकोरबा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपियों को...

कोरबा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  हरदीबाजार थाना कोरबा ने अपराध क्रमांक 145/2025 के तहत दर्ज एक हिंसक हमले और हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला दिनांक 17 अगस्त, 2025 को शाम लगभग 6:00 बजे का है, जब शिकायतकर्ता राजेंद्र कुमार प्रजापति के भाई रोशन प्रजापति पर उनके घर के पास ही आरोपियों के एक समूह ने नशे की हालत में धावा बोल दिया। घटना का कारण आरोपी सोमवार सिंह देव द्वारा गली में गाली-गलौज करने पर रोशन द्वारा उसे टोकना बताया जा रहा है। इसके बाद सोमवार सिंह देव ने अपने बेटे पृथ्वी, भतीजे शुभम गांगुली और अन्य साथियों के साथ लोहे का रॉड, लोहे का पंच और लकड़ी के डंडे से रोशन प्रजापति पर जानलेवा हमला किया। हमले में पीड़ित के बाएं हाथ और दाएं पैर में Fracture सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। वर्तमान में उसका कोरबा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

- Advertisement -

कार्रवाई:
मुखबीर सूचना के आधार पर, आज दिनांक 23 अगस्त, 2025 को सभी तीनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। हमले में इस्तेमाल किए गए सभी हथियार (लोहे का रॉड, लोहे का पंच, लकड़ी का डंडा) जब्त कर लिए गए हैं। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करने के बाद माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Must Read