छत्तीसगढ़/कोरबा :- नगर पालिक निगम कोरबा ने पं. दीनदयाल सांस्कृतिक भवन के लीजधारी राकेश कुमार, पिता मनोहर लाल, प्रोपराइटर – आर्शीवाद टेंट हाउस भाजपा के तथाकथित नेता नवीन अरोड़ा को बड़ा नोटिस जारी किया है। निगम ने बताया कि उक्त भवन का 10 वर्षीय लीज करार तय शर्तों के तहत आबंटित किया गया था, लेकिन लगातार सूचना देने के बावजूद किराया राशि जमा नहीं की गई।
निगम के अनुसार, कुल बकाया राशि 59,11,786 रुपये हो गई है, जिसमें—
-
पूर्व बकाया: ₹39,95,956
-
माह अप्रैल 2025 से नवंबर 2025 तक: ₹10,14,032
-
18% जीएसटी: ₹9,01,798
इसके साथ ही विलंब शुल्क भी अलग से वसूला जाएगा।निगम ने चेतावनी दी है कि नोटिस प्राप्त होने के 7 दिनों के भीतर राशि जमा नहीं करने पर पंजीयन आबंटन शर्तों के अनुसार लीज निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। निगम ने स्पष्ट किया कि आगे की संपूर्ण जिम्मेदारी लीजधारी की स्वयं की होगी।















