HomeBreaking Newsकोरबा निगम चुनाव: शहर सरकार के लिए कुल 11 महापौर प्रत्याशी चुनावी...

कोरबा निगम चुनाव: शहर सरकार के लिए कुल 11 महापौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में, वार्ड क्रमांक 42 में सबसे अधिक पार्षद प्रत्याशी

छत्तीसगढ़/कोरबा :– कोरबा नगर पालिक निगम चुनाव में अबकी बार जिस प्रकार मनमानी पूर्वक टिकट वितरण को लेकर राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ताओं और जनता का भरोसा डगमगा गया है और असंतोष व्याप्त है, जिसके कारण कई लोग जो चुनाव लड़ने के इच्छुक थे उन्हें अपनी ही पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वह या तो निर्दलीय लड़ने की इच्छा जताई या फिर अपने ही सगे संबंधियों में से पार्षद पद हेतु निर्दलीय के रूप में प्रत्याशी चुनावी रण में उतार दिए हैं, जिसके कारण राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों के समीकरण वन और बिगड़ रहे हैं,

- Advertisement -

कई वार्डों में 10 से 15 प्रत्याशी मैदान में है बात कोरबा नगर पालिक निगम की की जाए तो वार्ड क्रमांक 42 में सबसे ज्यादा पार्षद पद के प्रत्याशी मैदान में है जिनकी संख्या 15 है, इसी प्रकार नगर पंचायतों व नगर परिषदो के वार्डो में भी 10 से अधिक प्रत्याशी मैदान में है । वहीं शहर सरकार कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर पद के प्रत्याशियों की बात की जाए तो कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है ।

Must Read