छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास लैंगी में छात्रावास अधीक्षक को एक महिला के साथ छात्रावास के बच्चों ने आधी रात को रंगे हाथ कमरे के अंदर पकड़ा,
दरअसल शनिवार की रात बालक छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक प्रदीप टोप्पो देर रात छात्रावास पहुंचे जहां उनके पीछे एक महिला भी छात्रावास में प्रवेश कर गई जिसे वहां उपस्थित बच्चों ने देख लिया था काफी देर तक दोनों रूम के अंदर थे जब बहुत देर तक नहीं निकले तो बच्चों ने अधीक्षक के रूम मैं बाहर से ताला लगा दिया और सुबह होने पर 112 की टीम को फोन कर दोनों को पुलिस के हवाले किया मामले में पसान पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर जांच शुरू की है वही अधीक्षक के साथ रही महिला के ससुर ने पसान पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए अपने बहू के इस कारनामे पर कार्यवाही करने की मांग की है लेकिन अभी तक पसान पुलिस के द्वारा मामले में एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है वहीं विभागीय कार्यवाही भी अभी तक अधीक्षक के ऊपर नहीं हुई है सूत्रों की माने तो मामले को पूरी तरह दबाने का और दूसरे एंगल में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है
वहीं शिक्षा के मंदिर में छात्रावास अधीक्षक द्वारा किए गए इस कुकृत्य को लेकर बच्चों ने जो सबक सिखाया है और पुलिस के हवाले किया है बच्चों की भी निगाह कार्यवाही को लेकर टकटकी लगाए हुई है और यदि ऐसे में कार्यवाही नहीं होती है तो पुलिस की कार्यशैली का बच्चों पर कैसा असर जाएगा यह तो सिस्टम ही जाने ।
वही छात्रावास के चौकीदार ने भी पुलिस को लिखित में आवेदन दिया है

















